राजकोट। भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (248) के शानदार दोहरे शतक और शेल्डन जैक्सन की 161 रन की बेहतरीन पारी तथा दोनों के बीच 393 रन की विशाल साझेदारी की बदौलत सौराष्ट्र ने कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी सात विकेट पर 581 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी।
प्रथम श्रेणी में अपना 5०वां शतक बनाने वाले पुजारा ने 162 रन से आगे खेलना शुरू किया और 390 गेंदों में 24 चौकों और एक छे की मदद से 248 रन बनाकर आउट हुए जबकि जैक्सन ने 99 रन से आगे खेलना शुरू किया और 299 गेंदों में सात चौकों तथा छह छे की मदद से 16२ रन बनाकर आउट हुए।
विदर्भ ने दो दिन के अंदर बंगाल को नौ विकेट से हराया
नागपुर। विदर्भ ने फिरकी गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मैच के दूसरे दिन ही बंगाल को नौ विकेट से हराकर छह अंक हासिल किये।
बायें हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने रविवार को छह विकेट झटके जिससे बंगाल की दूसरी पारी 26.1 ओवर में महज 99 रन पर सिमट गयी। सरवटे ने पहली पारी में भी चार विकेट झटके थे। उन्होंने 13वीं बार पारी में पांच विकेट और दूसरी बार मैच में 10 विकेट चटकाये। बंगाल के सिर्फ दो बल्लेबाज अनुष्टुप मजूमदार (29) और आकाश दीप (नाबाद 14) ही दहाई के आंकड़े पर रन बना सके।
हैदराबाद बढ़त की ओर
ओंगोल में तेलुगु टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आंध्र प्रदेश प्रशांत कुमार की नाबाद शतकीय पारी से हैदराबाद के खिलाफ पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने की तरफ बढ़ रहा है।
हैदराबाद के पहली पारी में 225 रन के जवाब में आंध्र प्रदेश ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 237 रन बना कर 12 रन की बढ़त हासिल कर ली।
स्टंप्स के समय प्रशांत 117 और कप्तान हनुमा विहारी 41 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
इससे पहले आंध्र प्रदेश ने दिन की शुरूआत बिना किसी नुकसान के 13 रन आगे से की। सलामी बल्लेबाज सीआर गणेश्वर (73) और प्रशांत ने पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े।
राजस्थान की ठोस शुरुआत
राजस्थान ने जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात के खिलाफ पहली पारी में ठोस शुरुआत करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 142 रन बना लिये।
गुजरात ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 258 रन से की लेकिन राजस्थान के लिए ऋतुराज सह ने पांच और तनवीर उल हक ने तीन विकेट लेकर टीम की पारी को 3२५ रन पर समेट दिया।
केरल बनाम पंजाब मैच रोमांचक मोड़ पर
थुंबा में खेला जा रहा पंजाब और केरल का मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पंजाब ने केरल की दूसरी पारी में 88 रन पर पांच विकेट झटक लिये है जिससे केरल की कुल बढत 97 रन की हो गयी।
इससे पहले मोहम्मद निधीश ने सात विकेट लेकर पंजाब को पहली पारी में बढत लेने से रोक दिया। कप्तान मंदीप सह की नाबाद 71 रन की पारी के बाद भी पंजाब की टीम 218 रन ही बना सकी। केरल की पहली पारी 227 रन सिमटी थी।