दरभंगा, 30 मार्च। स्थानीय नेहरू स्टेडियम में शनिवार यानी 30 मार्च से शुरू रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट मिथिला जोन के पहले मुकाबले में दरभंगा ने शिवहर पर 1 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की।
शनिवार को खेले गए मैच में शिवहर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान शिवम झा ने 17 रन, विकास कुमार ने 22 रन, धीरज सिंह ने 25 रन, तदर्थ आनन्द ने 14 रन और आलोक रंजन ने 25 रन बनाया।
दरभंगा टीम के गेंदबाज अनिकेत राज ने 5 विकेट, मणिकांत यादव ने 3 विकेट, अंकित चौधरी व आरब झा ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा की टीम रोमांचक मुकाबले में 41.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन बनाकर मैच 1 विकेट से जीत लिया। हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब दरभंगा के नौ विकेट 125 रनों पर ही गिर चुके थे, लेकिन मणिकांत एवं आरव झा ने दसवें विकेट के लिए 30 रन जोड़कर मैच जिता दिया।
दरंभगा की ओर से सुंदरम कुणाल ने 14 रन, अभिषेक महतो ने 24 रन, अनिकेत कुमार ने 16 रन, जय शंकर ने 28 रन, अंकित राज ने 15 रन, मणिकांत यादव ने नाबाद 19 और आरब झा ने नाबाद 10 रन बनाये।
शिवहर की ओर से प्रिंस सिंह व युवराज सिंह ने 2-2 विकेट, प्रांकुर कृष्णा ने 3 विकेट और तदर्थ आनन्द ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दरभंगा टीम के अनिकेत राज को सचिव पवन कुमार सिंह, एस आई आर के दूबे, कोषाध्यक्ष आमिर फैजल व क्लब प्रतिनिधि रितेश सिंह के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर रवि कुमार ( मुजफ्फरपुर) व सन्नी वर्मा ( मुजफ्फरपुर), स्कोरर अभिषेक कुमार व भावक कृष्णा थे।
मैच का उद्घाटन सचिव पवन कुमार सिंह, जिला खेल संघ सचिव जितेन्द्र सिंह, एस आई आर के दूबे , सरदार सुरेन्द्र सिंह, डॉ ए एन आरजू, प्रदीप गुप्ता, अखलाकुर रहमान पप्पू,सुरेन्द्र नारायण सिंह , राशिद निजाम गुड्डू, कोषाध्यक्ष आमिर फैजल, क्लब प्रतिनिधि रितेश सिंह सहित अन्य के द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
सचिव पवन कुमार सिंह ने बताया कि 31 मार्च रविवार को दूसरा मैच सीतामढ़ी बनाम शिवहर टीम के बीच खेला जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें
Randhir Verma Under-19 Cricket Tournament मिथिला जोन : शिवहर पर दरभंगा की रोमांचक जीत
Randhir verma under-19 cricket अंगिका जोन : लखीसराय के बाबुल ने जमाया शतक
Randhir verma under-19 cricket में नवादा के सुमन सौरभ का शतक
Casa Piccola School Cricket League का शानदार आगाज, हिमांशु का शतक
Randhir verma under-19 cricket में समस्तीपुर के मोहम्मद आलम का धूम-धड़ाका
Randhir verma under-19 cricket में समस्तीपुर के मोहम्मद आलम का धूम-धड़ाका