पूर्णिया, 31 मार्च। स्थानीय ग्रीन वैली, गुलाबबाग में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के चौथे मैच में पूर्णिया ने किशनगंज को छह विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर किशनगंज के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। किशनगंज ने 50 ओवर के मैच में 37.3 ओवर में 10 विकेट खो कर 77 रन बनाये।
किशनगंज के बल्लेबाज अयान शोएब ने 16 रन, शुभम शेखर ने 11 रन का योगदान दिया। पूर्णिया की तरफ से गेंदबाजी में मो साजिद ने 05 ओवर में 06 रन देकर 03 विकेट, अनुज मध्यान ने 05 ओवर में 11 रन देकर 04 विकेट, ऋषि परासर ने 10 ओवर मैं 19 रन देकर 01 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने पूर्णिया 29.1 ओवर में 04 विकेट खोकर 78 रन बना कर मैच जीत लिया। पूर्णिया की तरफ से प्रियांशु भारद्वाज ने 31 रन 64 गेंदों पर एवं मोक्ष राज ने 17 रन 93 गेंदों पर एवं अनिमेष शर्मा ने नाबाद 10 रन 16 गेंदों का योगदान दिया। किशनगंज की तरफ से गेंदबाजी सूर्यम राज ने 19 ओवर में 17 रन देकर 02 विकेट एवं उज्जवल कुमार ने 7.1 ओवर में 13 रन देकर 01 विकेट लिए। आज के मैन ऑफ़ द मैच पूर्णिया के मो साजिद रहे।
मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर शिवम् कुमार एवं डिजिटल स्कोरर अविनाश कुमार शुक्ला।
इस मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत राज, रोहित कुमार, अभिषेक ठाकुर, बिमल मुकेश, हरि ओम झा, अबनीश, नैय्यर अली, इरशाद आलम, रमन मण्डल, मनीष झा, एस एस प्रसाद, एस एस सिंह, शुभाशीष चक्रबर्ती, अतिनन्दन, राकेश, मनीष, दिग्विजय थे।
कल का मैच – कटिहार बनाम किशनगंज
संक्षिप्त स्कोर
किशनगंज : 37.3 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट, अयान शोएब 17,शुभम शेखर 11, अतिरिक्त 27, मो साजिद 3/6, कशान अहमद 1/4, रिषि पराशर 1/19, अनुज 4/11
पूर्णिया : 29.1 ओवर में चार विकेट पर 78 रन,मोक्ष राज 17, प्रियांशु भारद्वाज 31, अनिमेष नाबाद 10, सूर्यम राज 2/17, उज्ज्वल कुमार मंडल 1/13