सुरेंद्र नारायण सिंह
दरभंगा, 1 अप्रैल। नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा के मैदान में बिहार क्रिकेट संघ व दरभंगा क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता मिथिला जोन में दरभंगा ने सीतामढ़ी को 95 रनों से हराकर अपने दोनों मैच जीतकर पूरे 10 अंक प्राप्त कर अपने पूल में शीर्ष स्थान पर बरकरार है।
सोमवार को खेले गए मैच में दरभंगा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में अनिकेत कुमार (59) के शानदार फिफ्टी और अभिषेक कुमार महतो के 49 रनों के बदौलत 261 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अनिकेत संतोष राज ने 32 रन, मुकेश सहनी ने 18 रन, जय शंकर ने 10 रन , अफजल ने 27 रन और माज सोएब खान ने 11 रन बनाया।
सीतामढ़ी टीम के गेंदबाज प्रियांशु कुमार ने 3 विकेट, वैभव मिश्रा व सचिन बिनोद कुमार ने 2-2 विकेट, उत्सव कुमार उमंग व शिवांशु कुमार ने 1 – 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी की टीम 38.5 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि अन्तिम विकेट की साझेदारी में सचिन बिनोद कुमार व शिवानन्द गिरी के बीच कुछ देर संघर्ष करते दिखे। लेकिन अन्तिम विकेट दरभंगा टीम के तेज गेंदबाज अंकित चौधरी ने लेकर रहा सहा सब समाप्त कर दिया। शिवानन्द सचिन ने 26 रन, शशांक भूषण ने 10 रन, राघव आर्या ने 19 रन , वैभव मिश्रा ने 12 रन, प्रियांशू कुमार ने 13 रन , सचिन बिनोद कुमार ने शानदार फिफ्टी 52 रन और शिवानंद गिरी नावाद 4 रन बनाया।
दरभंगा टीम के गेंदबाज अंकित चौधरी ने 3 विकेट, आरब झा ने 4 विकेट और अनिकेत राज ने 2 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दरभंगा टीम के बल्लेबाज 59 रन बनाने बाले अनिकेत कुमार को दरभंगा जिला खेल संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह व दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह ने हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर रवि कुमार व सन्नी वर्मा , स्कोरर अभिषेक कुमार व भावक कृष्णा थे।
सचिव पवन कुमार सिंह ने बताया कि 2 अप्रिल मंगलवार को कोई मैच नही खेला जायेगा। बुधवार को मधुबनी बनाम सुपौल टीम के बीच मैच होगा। मौके पर कोषाध्यक्ष आमिर फैसल, क्लब प्रतिनिधि रितेश सिंह, त्रिपुरारी केशब सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
दरभंगा : 49.1 ओवर में 261 रन पर ऑल आउट अंकित संतोष राज 32,अभिषेक कुमार महतो 49, मुकेश कुमार साहनी 18, अनिकेत कुमार 59, जयशंकर कुमार 10, मोहम्मद अफजल 27, माज शोएब खान 11, अतिरिक्त 46, वैभव मिश्रा 2/47,सचिन विनोद कुमार 2/39,उत्सव कुमार उमंग 1/34, शिवांशु कुमार 1/27, प्रियांशु कुमार 3/54
सीतामढ़ी : 38.5 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट शिवानंद सचिन 26, शशांक भूषण 10, राघव आर्या 19, वैभव मिश्रा 12,प्रियांशु कुमार 13, सचिन विनोद कुमार 52, अतिरिक्त 29,अंकित चौधरी 3/19,आरव झा 4/53, अनिकेत राज 2/21