जमुई, 30 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन के अंतर्गत खेले गए पहले मैच में लखीसराय ने मुंगेर को 88 रनों से हरा दिया है।
लखीसराय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उसका यह निर्णय उस समय सही साबित हुआ जब उसके ओपनर बेटर बाबुल आर्य ने धमाकेदार तरीके से 119 गेंद पर 14 चौके लगाते हुए 101 रनों का योगदान दिया।
उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। मंजीत कुमार ने 35 रन बनाए जबकि रियान वर्मा ने 36 रनों का योगदान किया। इस तरह निर्धारित ओवरों में लखीसराय की टीम 274 रन बनाकर आउट हो गई।
मुंगेर की ओर से लक्ष्मी कुमार तथा रजनीश ने तीन-तीन विकेट हासिल किया, जबकि आकाश सिंह ने दो विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी। उसके दोनों ओपनर बैटर दिव्यांशु आनंद आठ रन तथा अभिज्ञान सिंह 20 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद प्रतीक सिंह (33 रन) तथा अनमोल विश्वास (26 रन) ने पारी को संभालने की काफी कोशिश की पर मुंगेर की टीम 186 रन बनाकर आउट हो गई।
रनों का दूसरा सबसे बड़ा योगदान एक्स्ट्रा के रूप में 30 रनों का दिया गया जिससे मुंगेर की टीम कुछ सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच सकी।
लखीसराय की ओर से सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। धीरज कुमार, सूरज कुमार और अनिरुद्ध कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किया वही भाष्कर व रियान ने एक-एक विकेट विकेट हासिल किया।
अंपायर की भूमिका में सुनील कुमार सिंह तथा राजेश कुमार ने सक्रिय योगदान किया, वहीं स्कोरर का काम सुमन कुमार ने किया। इस प्रकार लखीसराय की टीम ने मुंगेर की टीम को 88 रनों से हरा दिया।
संक्षिप्त स्कोर
लखीसराय : 49.1 ओवर में 274 रन पर ऑल आउट बाबुल आर्या 101, मंजीत कुमार 35, अंकित राज 13, हिमांशु सिंह 25,रियान वर्मा 36, आदित्य कुमार राज 10, शिवम गर्ग 16, अतिरिक्त 24,रजनीश कुमार 3/45,आकाश सिंह मुन्ना 2/31, लक्ष्मण कुमार यादव 3/41, प्रतीक सिंह 1/31
मुंगेर : 42.5 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट अभिज्ञान चंद्रा 20, प्रतीक सिंह 33, अनमोल 26, आर्य दीप 12,रजनीश कुमार 25,अशरफ आमिन 10, अतिरिक्त 30, भास्कर आनंद 1/33, रियान वर्मा 1/20, धीरज राज 2/36, सूरज कुमार 2/41, अनिरुद्ध कुमार 2/47
इन्हें भी पढ़ें
Randhir verma under-19 cricket में नवादा के सुमन सौरभ का शतक
Casa Piccola School Cricket League का शानदार आगाज, हिमांशु का शतक
Randhir verma under-19 cricket में समस्तीपुर के मोहम्मद आलम का धूम-धड़ाका
Randhir verma under-19 cricket: सीमांचल जोन में मधेपरा की पहली जीत
33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका kabaddi championship का शानदार आगाज 31 मार्च को