पटना, 25 जून। पटना से सटे सदीसोपुर में चल रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग Randhir Verma U-19 Cricket Super League के दो दिवसीय मुकाबले में रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने पूर्णिया को पारी व 98 रन से हराया।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 382 रन बनाये थे। पहली पारी में अनुभव सिंह ने 147 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। देवांश अश्वाल ने 41, प्रकाश कुमार ने 78, संत कुमार सिंह ने 30, विशाल कुमार ने 43 रन की पारी खेली। पूर्णिया की ओर से अनुज मंधान ने 105 रन देकर 6, आमिर मसूद ने 65 रन देकर 3 और मोहम्मद साजिद ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पूर्णिया की पहली पारी 32.4 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। अबू बकर ने 28, देवेश कुमार चौधरी ने 22, प्रियांशु भारद्वाज ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से आर्यन पटेल ने 28 रन देकर 4, अनुज राज सिंह ने 17 रन देकर 2, प्रथम ने 12 रन देकर 2 और सुमित कुमार ने 6 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
फॉलोऑन खेलते हुए पूर्णिया की दूसरी पारी में 171 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में पूर्णिया की ओर से प्रियांशु भारद्वाज ने 22, सुमित पाल ने 28, वेदांत वत्स ने 69 और अनुज मंधान ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 13 रन बने।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से विशाल कुमार ने 4 रन देकर 1, शिवम सुजीत सिंह ने 21 रन देकर 3, अनुज राज सिंह ने 59 रन देकर 4, प्रथम ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाये।