बिहारशरीफ, 21 जून। बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग Randhir Verma U-19 Cricket Super League में वेस्टर्न जोन के खिलाफ गुरुवार से शुरू दो दिवसीय मुकाबले में वेस्टर्न जोन के खिलाफ औरंगाबाद ने पहली पारी में आयुष राज के 101 रन और अर्जुन कुमार के 53 रन की मदद से 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा। वेस्टर्न जोन ने अपनी पहली पारी में 27 ओवर में 5 विकेट पर 104 रन बना लिये हैं।
टॉस औरंगाबाद ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। औरंगाबाद ने अपनी पहली पारी में 60.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 340 रन बनाये।
औरंगाबाद की ओर से आयुष ने शतक 101 रन, अर्जुन ने 52, हर्ष ने 42, सचिनने 38 और नितीश ने 33 रन बनाये। वेस्टर्न जोन के अमन मिश्रा ने 4, आयुष ने 3 और आदित्य ने 2 विकेट लिए।
वेस्टर्न जोन ने अपनी पहली पारी में 27 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन बनाये।
वेस्टर्न जोन की ओर से दीपक ने 38, आयुष ने 37 रन बनाये। सुमंगल 14 रन बना कर और कामरान बिना खाता खोले खेल रहे हैं। औरंगाबाद की ओर से नितेश ने 2, प्रभात तथा ज्योतिरादित्य ने एक-एक विकेट लिए।
इस मैच में अम्पायर की भूमिका परवेज़ मुस्तफा तथा मनीष राज ने निभाया।
संक्षिप्त स्कोर
औरंगाबाद पहली पारी : 60.4 ओवर में 340 रन पर ऑल आउट नितेश सिद्धेश्वर कुमार 33,आयुष राज 101,हर्ष गिरि 42,नीतीश सुचित कुमार 33, अर्जुन कुमार 53, दीपक कुमार 38, अतिरिक्त 24, अमन मिश्रा 4/70,आयुष कुमार 3/52, आदित्य कुमार 2/36
वेस्टर्न जोन : 27 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट आयुष कुमार 37, दिवाकर कुमार 38, सुमंगल खेल रहे हैं 14, कामरान साहेब खेल रहे हैं 0, अतिरिक्त 7,ज्योतिरादित्य सिंह चौहान 1/23, नितेश सिद्धेश्वर कुमार 2/2, प्रभात सिंह 1/9