भभुआ, 9 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा शाहाबाद जोन में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में कैमूर ने बक्सर को 7 विकेट से पराजित किया।
सुबह कैमूर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाए। बक्सर की ओर से अमितोष ठाकुर ने 65 गेंद में 45 रन, सुमित कुमार ने 52 गेंद में 31 रन, प्रकाश कुमार 60 गेंद में 30 रन, राजप्रताप ने 35 गेंद में 29 रन और पंकज अवस्थी ने 18 रन बनाये।
कैमूर की ओर से अनुज राज ने 34 रन देकर 4, आसिफ अहमद ने 55 रन पर 4 विकेट और देवांश ने 1 विकेट प्राप्त किये।
कैमूर की टीम 200 रन का पीछा करते हुए 39.4 ओवरो में 3 विकेट गवां कर 201 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कैमूर के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की ठोस साझेदारी किये जिसमें देवांश ने 58 गेंद में 41 रन और उत्सव आनंद ने 39 गेंद में 41 रन की पारी खेली। इन दोनों के आऊट होने के बाद कप्तान अनुभव सिंह ने 84 गेंदो में शानदार अर्धशतक जमाते हुए 84 गेंदो में नाबाद 71 रन और हर्षराज ने 26 रन बनाये।

प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार कैमूर के अनुज राज सिंह को शानदार गेंदबाजी (4 विकेट ) के लिए संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी ने प्रदान किया।
अंपायर के रूप में पटना के आशुतोष कुमार और खगड़िया के दीपक सेंगर थे और स्कोरर के रूप में सौरव कुमार और अंशु आर्या थे। ईद पर्व के लिए दो दिन का अवकाश रहेगा अगला मैच 12 अप्रैल को कैमूर बनाम औरंगाबाद होगा।
संक्षिप्त स्कोर
बक्सर : 49.4 ओवर में 200 रन पर ऑल आउट, पंकज कुमार अवस्थी 18,प्रकाश कुमार 30,रवि कुमार 14,सुमित कुमार 31,अमितोष ठाकुर 45,राज प्रताप सिंह 29, अनुज राज सिंह 4/34,आसिफ अहमद 4/55, दिव्यांशु अश्वाल 1/24
कैमूर : 39.4 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन, उत्सव आनंद 41, देव्यांशु अश्वाल 41,अनुभव सिंह नाबाद 71, हर्ष राज 26,अतिरिक्त 19, राहुल सोनी 1/30, प्रकाश कुमार 1/34, सुमित कुमार 1/29