रांची। रांची के अगड़ू स्थित जे के इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में पूर्व रणजी खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा और सभी ने अभूतपूर्व क्रिकेट का अनुभव किया जिसने इन पूर्व रणजी खिलाड़ियों की खेल तकनीक और अनुशासन औऱ क्रिकेट के प्रति जुनून को दर्शाया। अवसर था ईस्ट ज़ोन के पूर्व रणजी खिलाड़ियों के समागम का जहां आयोजित किया गया प्रथम मास्टर्स क्रिकेट मैच। टीमें थी जांबाज इलेवन एवम चालबाज इलेवन।
इस मैच में जांबाज के कप्तान थे सुभाष चटर्जी जबकि चालबाज के कप्तान थे अविनाश कुमार।
मैच के प्रारंभ में जे के क्रिकेट एकेडमी के चेयरपर्सन जितेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपकी उपस्थिति से पूरा जे के परिसर कृतार्थ एवं उत्साहित है।
उन्होंने कहा कि हमें आपकी उपस्थिति से अपार प्रसन्नता महसूस हो रही है। उन्होंने सभी रणजी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों के लिए जे के क्रिकेट एकेडमी के द्वारा हर सम्भव सहायता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था की गई है और साथ साथ उनके नियोजन का इंतजाम भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जे के ग्रुप ऑफ कंपनीज के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न उपक्रमो में खिलाड़ियों को नौकरी दी गयी है।



आज खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में चालबाज की टीम ने जांबाज क्रिकेट टीम को 9 विकेट से पराजित किया।
जांबाज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर 83 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज सूरज नारायण ने 24 रनों का योगदान किया एवं सुभाष चटर्जी ने 18 रन बनाए। जबकि निखिलेश रंजन ने 19 रनों का योगदान किया। रामकुमार को दो, अविनाश कुमार को एक विकेट और संजीव कुमार सिन्हा को एक विकेट मिला।
जवाबी पारी में चालबाज की टीम ने 1 विकेट पर 84 रन बनाकर मैच को जीत लिया। तरुण कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 38 नाबाद रनों की पारी खेली और उन्हें बाद में रिटायर हर्ट होना पड़ा। आलोक शर्मा ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं 30 रन बनाए। रामकुमार ने गेंदबाजी के अतिरिक्त बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखाते हुए 25 रन बनाए। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब तरुण कुमार ने हासिल किया जबकि सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का पुरस्कार अविनाश कुमार को दिया गया। मैच के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार रामकुमार को प्रदान किया गया। जेके ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन सुभाष चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
पूरा कार्यक्रम अविनाश कुमार, सुभाष चटर्जी, सुब्रतो बनर्जी और संजीव सिन्हा की देखरेख में संपन्न हुआ।



