राँची। सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित किये जा रहे सेमिनार के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने वीडियो एनालिसिस सिस्टम से तकनीकों का अध्ययन किया। आज सानदा कोर्स इंस्ट्रक्टर आरिफ सी पी और ताऊलू कोर्स इंस्ट्रक्टर पी बेहरा और अभिलाष सक्सेना ने तकनीकी परिवर्तन की जानकारी दी। इसके साथ साथ उन्होंने सरला बिरला यूनिवर्सिटी का भ्रमण किया और रजिस्ट्रार डॉ विजय कुमार सिंह से मुलाकात की। कल सेमिनार का चौथा दिन है और दिनाँक 22 को इनकी परीक्षा की जाएगी जिसके आधार पर इन्हें ग्रेड दिया जाएगा।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।