रांची। रांची के रेलवे यूथ स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल अंडर-16 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में एस्कॉट क्रिकेट एकेडमी और बीएलकेएस क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। एस्कॉट क्रिकेट एकेडमी ने साई ध्रुवा को 170 जबकि बीएलकेएस स्पोट्र्स एकेडमी ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को 7 विकेट से हराया।
पहले मैच में साई ध्रुवा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। एस्कॉट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 263 रन बनाये। प्रेम ने नाबाद 92, करण ने 42, अमन ने 37 रन बनाये। उज्ज्वल, रौनक और विशू ने दो-दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के कौशिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 15.5 ओर में सभी विकेट खोकर 139 रन नबाये। प्रणव ने 51, राजीव ने 34 रन बनाये। आशीष ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जबाव में बीएलकेएस Sports एकेडमी ने 8 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हिमांशु ने 56, शिवम ने 32, रोहित पांडेय ने नाबाद 21, राजीव, निखिल और रितिक ने 1-1 विकेट चटकाये। आशीष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
0
previous post