रांची। नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार को खेले गए मैच में जेके इंटरनेशनल स्कूल ने हरमू यूथ को 4 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। जेके इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 32 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन बनाए जिसमें निखिल ने 39 और सत्यम ने 25 रन बनाये। सत्यम आदित्य को दो-दो विकेट मिले। जवाबी पारी में हरमू यूथ की टीम उतने ही ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही बना पाई। सागर ने 21 और रिशु ने 28 रन जोड़े। उज्जवल और निखिल को तीन-तीन विकेट मिले।
13