रामगढ़। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित शांति देवी जैन मेमोरियल U-16 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को आयोजित मैच में यंग क्रिकेट क्लब ने टीआरसीसी को 9 विकेट से पराजित किया।
TRCC कुजू टॉस जीतकर पहले ब्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीआरसीसी ने 23 over में सभी विकेट खोकर 88 रन बनाये।
जीत के लिए 89 रन का टारगेट पर खेलते हुए यंग क्रिकेट क्लब 11.1 ओवर में 1 विकेट पर 90 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रुद्राक्ष कुमार सिंह को दिया गया।
टीआरसीसी की ओर हर्ष सिंह ने अपने टीम के लिए 20 रन बनाये। यंग क्रिकेट क्लब की ओर से रुद्र कुमार सिंह ने 7 ओवर में 28 रन देकर 5, विवेक विभोर ने 7 ओवर मे 25 रन देकर 3, धर्म कुमार 2 ओवर बिना कोई रन दिये 2 विकेट लिया।
यंग क्रिकेट क्लब की ओर से रूद्र कुमार सिंह ने नाबाद 52 रन की पारी खेली। धर्म कुमार ने बखूबी साथ निभाते हुए नाबाद 32 रन बनाये।
टीआरसीसी कुजू के एकमात्र गेंदबाज अभय कुमार को एक विकेट से संतोष करना पड़ा। इस मौके पर आरसीए के निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय और ग्राउंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा मौजूद थे।
दिनांक 17 फरवरी को IAG ग्राउंड में आरके इंटरनेशनल गोला बनाम रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच शांति देवी जैन मेमोरियल U-16 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच खेला जाएगा।

