रामगढ़। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 में भाग लेने के लिए रामगढ़ जिला की टीम टीम बोकारो रवाना हो गई। टीम को RCA अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, सचिव विनय अग्रवाल, सह सचिव व सिलेक्टर बिरेंद्र प्रसाद पासवान, सिलेक्टर सह कोच सुभोजित दत्ता, आरसीए के सूरज प्रसाद एवं महेंद्र राणा ने शुभकामना देते हुए कहा रामगढ़ जिला की टीम काफी मजबूत व बैलेंस टीम बनी है यह टीम झारखंड विजेता बनकर आएगी। टीम का कप्तान रुद्राक्ष कुमार सिंह को बनाया गया उपकप्तान विनीत साहा बाबू हैं। वही टीम मैनेजर शाइन क्रिकेट एकेडमी के कोच सागर मुंडा को बनाया गया है।
