Friday, January 30, 2026
Home झारखंडक्रिकेट रामगढ़ जिला A Division Cricket League शुरू

रामगढ़ जिला A Division Cricket League शुरू

by Khel Dhaba
0 comment

रामगढ़, 26 दिसंबर। रामगढ़ ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार को छावनी फुटबॉल मैदान में “A”डिवीजन ज़िला लीग का प्रथम मैच रॉयल क्रिकेट क्लब A बनाम जस्ट क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।
निर्धारित 40-40 ओवर के मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ” A” टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर मे 261/6 के नुकसान पर बनाया जबाब मै जस्ट 36 ओवर मे 134/10 ऑल ऑउट हो गया।
रॉयल 127 रन से अपनी पहली जीत दर्ज किया रॉयल के आदर्श गिरी 110 रन उक्त मैदान मे पहली शतक लगाया और दिव्यांसु राज 81 रन बनाया .
जस्ट क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज कैफ आलम एवं ऋषि प्रकाश 2-2 विकेट व कृष्णा एवं आशीष को 1-1 विकेट.
जस्ट के बल्लेबाज नरेन्द्र सिंह 29 रन कैफ आलम 28 रन। कुमार कुशाग्र 20 रन,
रॉयल के गेंदबाज
दिब्यनसु राज 4 विकेट, ऋषिकेश तिवारी, रविंद्र कुमार 2-2 विकेट, रोहित कुमार ,अंकित कुमार को 1-1 विकेट मिला.

मैच में अंपायरिंग सुमित कुमार व प्रिंस कुमार एवं स्कोरिंग में रोहित कुमार ने किया। मौके पर RCA सचिव अरुण कुमार राय, सुरज प्रसाद, रवि मुंडा, दिनेश कुमार।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights