इटावा। महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में आयोजित तृतीय स्व. राम दुलारे यादव स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल बी के पहले मैच में किड्स कार्नर फिरोजाबाद ने कानपुर क्रिकेटर्स को आसानी से 48 रनो से हरा दिया।
फ़िरोज़ाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
किड्स कार्नर फिरोजाबाद की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। वकास अहमद ने सर्वाधिक शानदार 27 रन,अनिकेत सिंह ने 26 रन , कामरान मिन्नी ने 20 रन, राजीव ने 19 तथा विश्वदीप सिंह ने 15 रन बनाए।
कानपुर क्रिकेटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोपाल सिंह, आयुष चौहान, और जिमी चक ने 2-2 विकेट तथा प्रशांत अवस्थी और कृष्णमोहन तिवारी ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी कानपुर क्रिकेटर्स की टीम 25 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 98 रन ही बना सकी। जिमी चक ने 33 रन, मयंक शुक्ला ने 15 रन का योगदान दिया।
किड्स कार्नर फिरोजाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए विश्वदीप सिंह और अनिकेत सिंह ने 2-2 , राहुल शर्मा और शोएब कुरेशी ने 1-1 विकेट लिया। शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए अनिकेत सिंह को मैन ऑफ द मैच को चुना गया।
मैच के दौरान विवेक यादव, डॉ राम शंकर यादव, डॉ प्रमोद यादव, डॉ विपिन चंद्र गुप्ता, अनिल चौधरी,मो अतीक अलिग, पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, आनंद यादव टंटी, मनोज यादव लल्ला, पुनीत अग्रवाल, वीरेंद्र यादव, रेहान अज़ीज़, लव कुश यादव, योगेश यादव चुनमुन, टूर्नामेंट के संयोजक टिंकू यादव, आशीष यादव, आलोक यादव, अजय यादव, कपिल चौबे, अरुण कुमाए सिंह, पवन कुमार बंटी, सौरभ अवतार आदि लोग उपस्थित थे।
मैच में अंपायरिंग यूपीसीए के मान्यता प्राप्त अंपायर सुनील शुक्ला और नीरज चौधरी ने की। स्कोरिंग यूपीसीए के वरिष्ठ स्कोरर राजेश सिंह ने की।
टूर्नामेंट संयोजक टिंकू यादव ने बताया कि कल पूल बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच किड्स कार्नर फिरोजाबाद और शिवा अकेडमी कानपुर बीच मैच खेला जाएगा।