पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान पर चल रही 43वीं पूर्णिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में ओसीसी ने ब्रह्मोस सीसी को 73 रन से हराया।
टॉस जीतकर ओसीसी ने पहले बल्लेबाजी करने निर्णय किया। ओसीसी ने 29.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 152 रन ही बनाए। ओसीसी की तरफ से शिवम कुमार ने 40 गेंद खेलकर 4 चौके की मदद से नाबाद 40 रन और अनमोल सिन्हा ने 23 गेंद खेलकर 3 चौके की मदद से 20 रन बनाया जबकि ब्रह्मोस सी सी की तरफ से राजू खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट और अभिषेक कुमार बाबू ने 5 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट प्रात किया।

153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में ही 79 रन बनाकर ब्रह्मोस सी सी के सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इस तरह यह मैच ओ सी सी ने 73 रन से जीत लिया। ब्रह्मोस सी सी की तरफ से राजीव कुमार झा ने 23 गेंद खेलकर 6 चौके की मदद से 32 रन बनाया। जबकि ओ सी सी की तरफ से राजू सिंह”राजबीर” ने कहर बरपाते हुए 6 ओवर में 1 मेडन के साथ 25 रन देकर 6 विकेट और सौरभ ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

ओ सी सी के राजू सिंह”राजबीर” को घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में मो नैयर अली और सुधांशु शेखर”पिंटु” थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे। इस मौके पर पी डी सी ए सचिव जयंत कुमार”गौतम”, लीग कमिटी के शशांक शेखर”गुड्डू”, मो असीम,शरजील असर,अब्बू आलम,शिव शंकर चटर्जी,मंजर मोहसिन, उमेश कुमार सिंह”पुट्टू”,मुस्तफा कमाल राजा,दिग्विजय सिंह, अवीनिश, मो शहादत, मंटू दा, रमण कुमार मंडल, मो इरशाद, मो इश्तियाक और मिडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी,वरिष्ठ खिलाड़ी और सैंकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।
