पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गया है। पटना वारियर्स, सिविल ऑडिट आरसी, राज मिल्क एफसी और इनर्जी योगा एफए की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पहले सेमीफाइनल में पटना वारियर्स एफसी का मुकाबला सिविल ऑडिट आरसी से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में राज मिल्क एफसी का मुकाबला इनर्जी योगा एफए से होगा। पहला सेमीफाइनल दो नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल तीन नवंबर को होगा। फाइनल मुकाबला चार नवंबर को खेला जायेगा।
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पटना वारियर्स ने इनर्जी योगा को 3-0 से हराया। वारियर्स की ओर से पहला गोल खेल के तीसरे मिनट में गोमेश ने दागा। इसके बाद 29वें मिनट मे सौम्यजीत पाल ने दूसरा गोल वारियर्स के लिए दागा। पहले हाफ का खेल समाप्त होने के कुछ मिनट पहले सौम्यजीत ने अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा गोल दाग कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से गोल दागने का प्रयास किया पर किसी को भी सफलता हाथ नहीं लगी। खेल के 59वें में रेफरी हरेंद्र कुमार यादव ने इनर्जी एफसी के दुर्गा मुर्म को पीला कार्ड दिखाया। इस मैच के सहायक रेफरी गौरव राज और अमरजीत थे जबकि चौथे रेफरी की भूमिका में शुभम कुमार थे। पूर्व फुटबॉलर व कोच सूर्यकांत ने पटना वारियर्स के गोमेश को पीला कार्ड दिखाया। पहला मैच दानापुर यूनाइटेड और मौर्यान आर्सनल के अनुपस्थित होने के कारण नहीं खेला जा सका।