पटना, 17 अगस्त। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में राज कुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शानदार आगाज रविवार को स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में राज मिल्क एफसी ने शानदार जीत दर्ज कर लगातार अपने पांचवें खिताब की ओर कदम बढ़ाया। राज मिल्क एफसी ने पटना एकेडमी को 10-0 से पराजित किया।
इससे पहले लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि समीर कुमार महासेठ (चेयरमैन, पटना फुटबॉल संघ), विशिष्ट अतिथि इम्तियाज हुसैन (सचिव, बिहार फुटबॉल संघ) और विद्याभूषण सिंह (इनर्जी योगा), राम ईश्वर प्रसाद (अध्यक्ष, पटना फुटबॉल संघ), श्याम बाबू यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने पुष्पगुच्छ और मोमेंटो समर्पित कर किया। इस मौके पर पटना फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। राज मिल्क एफसी के खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया। मैच में सूर्यकांत सिंह ने 11वें और 17वें मिनट में दो गोल दागे। मोहम्मद दिलशेर ने 29वें और 65वें मिनट ने दो गोल किया। मोहम्मद तौहिद ने 38वें, 42वें और 50वें मिनट में तीन गोल कर हैट्रिक बनाई। इसके अलावा ओम माबायम (68वां मिनट), विशाल रविदास (85वां मिनट) और जहारोश केडी ने पेनल्टी से 90वें मिनट में गोल कर टीम की जीत को 10-0 की शानदार जीत दिला दी।
पटना एकेडमी के विनय कुमार यादव और सुनील कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के दौरान मोहम्मद तौहिद और राज कुमार यादव को दो पीला कार्ड होने के बाद रेड कार्ड दिखा कर बाहर कर दिया गया। ये दोनों अगले मैच में नहीं खेल पायेंगे।
मैच के रेफरी की भूमिका शशि कुमार सुमन, शुभम कुमार शर्मा, गौरव राज और किशन कुमार ने निभाई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सूर्य कांत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्हें समीर कुमार महासेठ ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्हें पटना वारियर्स के सचिव प्रवीण कुमार ने राज मिल्क एफसी के मोहम्मद तौहिद को शानदार खेल दिखाने के लिए 5 हजार रुपए की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया।
18 अगस्त के मुकाबले
18 अगस्त: इंपीरियल सॉकर बनाम पीएसएफए – 1:00 बजे
18 अगस्त: रैनबो एफसी बनाम न्यू ब्वॉयज एफसी बीकेपी 3:00 बजे