रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित शांति देवी जैन मेमोरियल U-16 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में यंग क्रिकेट क्लब ने आरके इंटरनेशनल स्कूल गोला को 243 रनों से हराया। रुद्राक्ष ने हरफनमौला खेल दिखाते हुए 115 रन बनाये और पांच विकेट भी चटकाये।
रुद्राक्ष ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 70 बॉल में 11 चौके और 4 छक्के की सहायता से शानदार 115 रन बनाया। रुद्राक्ष ने गेंदबाजी में जलवा बिखेरा और 5 ओवर में मात्र 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया।
इसके अलावा आकाश राम ने 56 रन, सुशील कुमार ने 31 रन, नीतीश कुमार ने 22 रन, अमित मुंडा ने 21 रन बनाया।
आरके इंटरनेशनल की ओर महाबीर कुमार 7 ओवर में 73 रन देकर 2, शिवशंकर, सचिन, आशीष, आनंद एवं हरिनंदन को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए 344 रन का टारगेट पर खेलते हुए आरके इंटरनेशनल गोला 21 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गया। इस प्रकार यंग क्रिकेट क्लब 239 रन से मैच जीत अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच रुद्राक्ष कुमार सिंह को दिया गया।
आर के इंटरनेशनल की ओर से महावीर कुमार ने 28 रन, सचिन कुमार ने 23 रन, हर्षित कुमार ने 16, विनय कुमार ने 15 रन बनाये।
यंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रुद्राक्ष कुमार सिंह ने 5 ओवर में 25 रन देकर 5, विभोर विवेक ने 7 ओवर में 42 रन देकर 3, अाकाश सिंह ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिये।
मैच के दौरान आरसीए के निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय और ग्राउंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा मौजूद थे।
कल का मैच : IAG ग्राउंड में बिंदास क्रिकेट क्लब बनाम यंग क्रिकेट क्लब के बीच शांति देवी जैन मेमोरियल U-16 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच खेला जाएगा।

