पूर्णिया। पूर्णिया ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Hayman Trophy Inter District Cricket Tournament 2022-23) के सीमांचल जोन में अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। रविवार को इस जोन के अंतिम लीग मैच में पूर्णिया ने किशनगंज को 6 विकेट से पराजित किया।
पूर्णिया के ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस किशनगंज ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए किशनगंज ने 40.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 138 रन बनाये। जवाब में पूर्णिया ने 25 ओवर में चार विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आकिब रजा प्लेयर ऑफ द मैच बने।
मैच का लेखा-जोखा
किशनगंज की बैटिंग : 40.1 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट
मेराज आलम ने 18 रन की पारी खेली
सतीश कुमार ने 65 गेंद में 5 चौका व 3 छक्का की मदद से 55 रन बनाये
ललित कुमार ने 11 रनों की पारी खेली
दुर्गेश ने 11, रितेश ने 13 और अंकुर ने 17 रन की पारी खेली
पूर्णिया की बॉलिंग
भास्कर दूबे ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये
रंजीत यादव ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाये
विजय कुमार ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके
आकिब रजा ने 31 रन देकर 3 विकेट चटकाये
अभिषेक बाबू ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये
पूर्णिया की बैटिंग : 25 ओवर में चार विकेट पर 142 रन
नितीन कुमार ने 13 रन की पारी खेली
शिशिर साकेत ने 29 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 33 रन बनाये
जिया ने 45 गेंद में 6 चौका की मदद से नाबाद 45 रन बनाये
आकिब रजा ने नाबाद 32 रन बनाये
अतिरिक्त से 14 रन बने
किशनगंज की बॉलिंग
विशाल ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अंकुर ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अनिवेद व्यास ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : आकिब रजा
बेस्ट बैट्समैन : सतीश कुमार
बेस्ट बॉलर : विजय कुमार