पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे पूर्णिया क्रिकेट विकास कप के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में अध्यक्ष इलेवन ने कोषाध्यक्ष इलेवन को 50 रन से हराया।

टॉस जीत कर कोषाध्यक्ष इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।अध्यक्ष इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाये। सरवन निगरोध ने 85 रन, अभिषेक बाबू ने 64 रन और आशीष मिश्रा ने 12 रन, पीयूष ने 11 रन बनाए। कोषाध्यक्ष इलेवन की ओर से सकलैन मुश्ताक ने 7 ओवर में 40 रन देकर 03 विकेट, जाबिर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 02 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोषाध्यक्ष इलेवन की टीम 28.5 ओवर में 209 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक चौधरी ने 64 रन, सकलैन मुश्ताक ने 30 रन, अभिषेक राम 27 रन बनाए। अध्यक्ष इलेवन के राहुल ने 6 ओवर 35 रन देकर 2 विकेट, अमन स्वरूप ने 7 ओवर 25 रन देकर 4 विकेट लिये। निर्णायक के भूमिका में अभिषेक ठाकुर और विनोद कुमार स्कोरर अंकित मिश्रा थे। मैच के हीरो अध्यक्ष इलेवन के सरवन निगरोध रहे। 06.12.2020 का मैच : सचिव इलेवन बनाम उपाध्यक्ष इलेवन





