पटना, 8 जनवरी। सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी Senior Womens One Day Trophy के अंतर्गत खेले गए ग्रुप बी के अंतर्गत खेल रही बिहार टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
कटक के रेवेनशॉ यूनिवर्सिटी ग्राउंड 1 Ravenshaw University Ground 1 पर खेले गए ग्रुप बी के मैच में पुडुचेरी ने बिहार को 117 रन से पराजित किया।
इस मैच में पुडुचेरी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाये। पुडुचेरी की ओर से युवाश्री ने 34,तमन्ना निगम ने 12, ई कविशा ने 26, सोनल ने 53, आशा एस ने 19,एसए लोनकर ने 38, अमरुता सारन ने नाबाद 14, स्टेपी ने 14 रन बनाये।
बिहार की ओर से रचना सिंह ने 38 रन देकर 2, अपूर्वा ने 37 रन देकर 1, पी प्रिया ने 30 रन देकर 3,आर्या सेठ ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार टीम 42.5 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर से प्रीति ने 4, विशालाक्षी ने 1, अपूर्वा कुमारी ने 4, प्रगति सिंह ने 10, याशिता सिंह ने 0, आर्या सेठ ने 22, कोमल पी कुमारी ने 14, अपूर्वा ने 26, पी प्रिया ने 3, रचना सिंह ने नाबाद 1 रन बनाये।
पुडुचेरी की ओर से तमन्ना निगम ने 17 रन देकर 3, नंदनी ने 20 रन देकर 1, आशा एस ने 29 रन देकर 2, एसए लोनकर 7 रन देकर 1, अमरुता सारण ने 18 रन देकर 1, अबिरामे आर ने 10 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
बिहार अपना अगला मैच 10 जनवरी को गुजरात के खिलाफ खेलेगा।

