शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का खिता भारती जूनियर्स ने जीता। फाइनल में भारती जूनियर्स ने नटराज जूनियर्स को 50 रन से हराया।
टॉस जीतकर भारती जूनियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.2 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 139 रन बनाए। टीम के लिए यश कश्यप ने नाबाद 41 एवं अविनीत प्रसाद ने 34 रनों की पारी खेली।
नटराज जूनियर्स के गेंदबाज सेजल को 3, सोनू, अभिनव और अमन को 2-2 विकेट मिला।

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नटराज जूनियर्स की पूरी टीम 23वें ओवर में हीं 89 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से भारती जूनियर्स ने जूनियर डिविजन का फाइनल मैच 50 रनों से जीत लिया।
भारती जूनियर्स के गेंदबाज रिशांक और संजन ने 3-3 विकेट और आदित्य और विशाल ने 2 विकेट लिया।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भारती जूनियर्स के गेंदबाज रिशांक सिंह को प्रदान किया गया।
जूनियर डिविजन के विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी सदस्यों को मेडल, विनर एवं रनर-अप कप, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हमारे गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में दिया गया।
