अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया में शनिवार को प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का शानदार आगाज हुआ। तेलुगू टाइटंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए उद्घाटन मुकाबले में तेलगु टाइटंस की ओर से पवन सहरवात ने धमाकेदार शुरुआत की और टीम को पहले हाफ तक बढ़त पर रखा पर दूसरे हाफ के शुरू होते गुजरात जायंटस ने जो बढ़त ली वह अंत तक काम रहा और गुजरात जायंटस ने तेलगु टाइटंस को 38-32 से हराया।
दूसरे हाफ के शुरू होते ही सोनू जागलान ने पहले ही मिनट में सुपर रेड कर मैच का नजीता ही पलट दिया और जायंट्स की जीत के सुपर हीरो साबित हुए। इस सुपर रेड से गुजरात को पांच अंक हासिल हुए थे।
पवन सहरावत ने सीजन 10 का पहला रेड किया और बोनस के साथ टीम का खाता खोला। अपनी दूसरी रेड में ही पवन की आंधी देखने को मिली और शानदार रेड प्वाइंट्स हासिल किया। हालांकि इसके अगले ही रेड में रोहित गुलिया ने पवन सहरावत को आउट कर मैट से बाहर भेज दिया। मैच का सबसे बेहतरीन टैकल प्वाइंट फजम अत्राचली की ओर से देखने को मिली और उन्होंने पवन को दबोच कर गुजराट जायंट्स को बढ़त दिला दी। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही और रजनीश ने रोहित गुलिया को रेड कर टीम को बराबरी दिला दी। मैच के 8वें मिनट में मैच का पहला डू ऑर डाई रेड देखने को मिला और राकेश ने संदीप धुल की पकड़ को तोड़ते हुए मिड लाइन पर पहुंचे और फिर से गुजरात जायंट्स को आगे कर दिया। पहले 10 मिनट के खेल तक तेलुगू टाइटंस 9-6 से आगे था
14वें मिनट में पवन सहरावत ने दो शानदार टैकल और एक तूफानी रेड कर टीम को 12-7 से आगे कर दिया, लेकिन नबीबक्ष और फजल अत्राचली ने उनके खिलाफ सुपर टैकल कर टीम को दो प्वाइंट्स दिला दिये। 17वें मिनट में फजल ने फिर से सुपर टैकल को अंजाम देकर गुजरात जायंट्स को 13-13 से बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ के आखिरी रेड में फजल अत्राचली डिफेंडर थे और पवन ने रेड करने को कोशिश की लेकिन इस प्रयास में वह सफल नहीं रहे और पहला हाफ तेलुगू टाइटंस की 16-13 की बढ़त के साथ समाप्त हुआ। इस हाफ में पवन ने अकेले 7 अंक हासिल किए, जिसमें से 3 अंक उन्होंने टैकल कर के हासिल किया था।
गुजरात जायंट्स के सोनू गाजलान ने दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में चार डिफेंडर्स को पछाड़ते हुए टीम को 5 अंक दिला दिए और इस बंपर रेड ने गुजरात जायंट्स को 18-16 से आगे कर दिया। दूसरे मिनट में तेलुगू टाइटंस को ऑलआउट कर जायंट्स ने 22-18 से बढ़त बना ली। इसके बाद ऐसा लगा कि तेलुगू टाइटंस के हौसले टूट से गए और गुजरात जायंट्स लगातार अंक हासिल करता रहा। पवन सहरावत और रजनीश लगातार अंक हासिल करने से चूक रहे थे। संजीवी ने राकेश के फ्लायर को लपक कर तेलुगू की वापसी कराने की कोशिश की और टीम को 20 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन अभी भी वे 6 अंक से पिछड़ रहे थे। इस हाफ में 11 मिनट तक पवन सहरावत बाहर रहे।
दूसरे हाफ के 14वें मिनट में अमित ने सुपर टैकल कर तेलुगू टाइटंस की वापसी करा दी और साथ ही पवन सहरावत को मैट पर वापस बुला लिया। पवन ने आते ही फजल अत्राचाली को हैंड टच कर टाइटंस को एक एक और दिला दिया लेकिन अगले ही रेड में पवन टैकल हो गए और कोर्ट से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद 18वें मिनट में गुजरात जायंट्स ने तेलुगू टाइटंस को मैच में दूसरी बार ऑलआउट कर अपनी टीम को 7 अंक से आगे कर दिया। इसके बाद टाइटंस ने हार मान ली और मैच जायंट्स ने 38-32 से अपने नाम कर लिया।

