21 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

प्रो कबड्डी लीग-7 : दूसरे हाफ में राहुल चौधरी का जलवा, तमिल थलाइवाज जीता

पटना। दूसरे हाफ में चले राहुल चौधरी के जलवे की बदौलत तमिल थलाइवाज ने लगातार दो हार के जीत की पटरी पर लौटी। वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के पटना लेग के दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को 35-28 के अंतर से हराया।

राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में चल रहे इस मुकाबले के पहले हाफ में पूरी तरह से हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पहले हाफ में इस सीजन में पहली बार हरियाणा स्टीलर्स की ओर से खेल विकास खंडोला ने बेहतर खेले और उसकी बदौलत ही हरियाणा स्टीलर्स 19-10 से आगे था। पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने रेड से 11, ऑल आउट से 2, टैकल से 6 अंक हासिल किये। तमिल थलाइवाज ने रेड से 8 और टैकल से 2 अंक हासिल किया।

दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही दोनों टीमों की ओर से अंक पाने के लिए संघर्ष चलता रहा। दूसरे हाफ के छह मिनट के खेल समाप्त होने तक हरियाणा स्टीलर्स 24-19 से आगे था। इसके बाद धीरे-धीरे तमिल थलाइवाज ने अंक बटोरना शुरू किया और नौ मिनट का खेल होने तक स्कोर 24-24 पर बराबर होगा। इसके बाद 25-25 हुआ। राहुल चौधरी ने रेड किया और टीम को ऑल आउट किया और तीन अंक लेकर तमिल थलाइवाज को 28-25 से आगे कर दिया जिसके बाद तमिल थलाइवाज ने मुड़ कर पीछे नहीं देखा।

इस सीजन में पहली बार खेल रहे हरियाणा स्टीलर्स के विकास खंडोला ने 8, नवीन ने 5, विनय ने 4, विकास काले ने 3, धर्मराज चेरलाथन ने 3, सुनील ने 2, सेलामनी के ने 1 अंक हासिल किये।

तमिल थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने 14, अजय ठाकुर ने 5, मनजीत छिल्लर ने 3, रण सिंह ने 3, शब्बीर बापू ने 2, मोहित छिल्लर ने 2 और अजीत ने 1 अंक हासिल किये।

पूरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने 16 रेड अंक, 10 टैकल अंक, दो ऑल आउट अंक हासिल किये। तमिल थलाइवाज ने रेड से 20, टैकल से 10, ऑल आउट से 4 और अतिरिक्त से 1 अंक हासिल किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights