पटना। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग आउटडोर स्टेडियम में आयोजित हुई पटना जिला सुब्रर्तो मुखर्जी अंडर-17 बालक श्री गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल 4-1 से पराजित कर जीत लिया है।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के वार्षिक खेल पंचाग के आलोक में आयोजित इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को सुबह में खेला गया। इस मुकाबले में श्री गुरु गोविंद सिंह हाईस्कूल ने संत डोमिनिक सेवियो को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। इस सेमीफाइनल में श्री गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल के कुंदन कुमार ने लगातार तीन गोल खेल 5वें,10 वें और 20 वें मिनट में दागकर शानदार हैट्रिक बनाया।
फाइनल मैच
श्री गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल और संत माइकल हाई स्कूल की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस फाइनल में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मैन-टू- मैन माई कर फुटबॉल खेलना शुरू किया।इस मुकाबले में मध्यान्तर तक कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी।
दूसरे हाफ के खेल में छोटे-छोटे पास के सहारे गोल दागने का मूव संत माइकल के खिलाड़ियों ने शुरू किया। मैच का पहला गोल खेल के 43 वें मिनट में संत माइकल के अन्वेष ने दागदार अपनू खेमें में खुशी की लहर दौड़ा दी। खेले के 49वें मिनट पर कुंदन कुमार ने गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल के लिए गोल दागकर स्कोर को 1-1 गोल से बराबर कर दिया।
मैच में बराबरी करने के बाद गुरु गोविंद सिंह के खिलाड़ियों ने तेज व आक्रामक खेल खेलना शुरू किया।नतीजा हुआ कि श्री गोविंद सिंह हाईस्कूल की से 52 वें मिनट पर जेवियर मरांडी,61वें मिनट पर सूरज कुमार और 66 वें मिनट पर आयुष कुमार ने गोल दागकर अपनी टीम को 4-1 से विजयी बना दिया।
फाइनल मैच समाप्ति उपरांत आयोजित समारोह में बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस मौके पर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व फुटबॉल कोच नंद किशोर प्रसाद, विनय कुमार इत्यादि मौजूद थे। फाइनल मैच में मिथिलेश कुमार रेफरी थे।जबकि अभिषेक आनंद, शुभम कुमार सिंह और अमरजीत कुमार सहायक रेफरी थे।