पटना। वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के पटना लेग का शनिवार को शानदार आगाज हुआ। पटना लेग के ओपनिंग डे के दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरावत का जलवा रहा। उन्होंने अकेले 29 अंक हासिल किये। पवन सेहरावत के सुपर दम पर कड़े मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वारियर्स को 43-42 से हराया।
बंगाल वारियर्स और बेंगलुरु बुल्स के जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। एक-एक प्वायंट के लिए संघर्ष होता रहा। बंगाल वारियर्स बढ़त लेता तो बेंगलुरु बुल्स के दम पर वापसी कर लेता है।
बंगाल वारियर्स की ओर से मनिंदर सिंह का जलवा जारी रहा और उन्होंने 11 अंक हासिल किये।
पूरे मैच में फाइट तो जरुरी रही पर खेल समाप्ति के चार मिनट पहले तक बंगाल वारियर्स की बढ़त जारी रही। पहले हाफ में बंगाल वारियर्स 21-18 से आगे था। पहले हाफ में बंगाल वारियर्स ने रेड के सहारे ने 14, टैकल से 3, ऑल आउट से 2 और अतिरिक्त से 2 अंक हासिल किया। बेंगलुरु बुल्स ने रेड से 14, टैकल से 2, ऑल आउट से 2 अंक हासिल किये।
दूसरे हाफ के खेल में जबर्दस्त फाइट हुई। पांच-छह अंक से पीछे चल रही बेंगलुरु बुल्स ने खेल समाप्ति के चार मिनट पहले अंतर को कम कर लिया। यहां पर बंगाल वारियर्स ऑल आउट हुआ और स्कोर हो गया 40-38 यानी दो अंक से बेंगलुरु की टीम पीछे। इसके बाद कभी खेल 40-40 की बराबरी तो कभी 41-41 की बराबरी और आखिरकार बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वारियर्स को 43-42 से मात दी।
इस मैच में बंगाल वारियर्स की ओर से के प्रापंजन ने 12, मनिंदर सिंह ने 11, मोहम्मद नवीबख्श ने 8, विराज ने 2, जीवा कुमार ने 1, आदर्श ने एक अंक हासिल किये।
बेंगलुरु बुल्स की ओर से पवन सेहरावत ने 29 अंक हासिल किये। पवन ने कुल 30 रेड किये। इसमें 23 सक्सेसफूल और 3 अनसक्सेसफुल रहा। 4 रेड खाली रहा। पवन ने टच से 26 और बोनस ने 3 अंक हासिल किये। पवन के अलावा सौरभ नंदलाल ने 6, अमित सोरेन ने 2, रोहित कुमार ने 1, मोहित सेहरावत ने 1 अंक हासिल किये।
पूरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने रेड से 31, टैकल से 8, ऑल आउट से 4 अंक हासिल किये। बंगाल वारियर्स ने रेड से 29, टैकल से 6, ऑल आउट से 4 और अतिरिक्त से 3 अंक हासिल किये। बेंगलुरु बुल्स ने चार मैचों में तीन में जीत और एक में हार खाई है। बंगाल वारियर्स ने चार मैचों में दो जीत हैं और दो में हार मिली है।