पटना। शनिवार को बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी के नेतृत्व में सैंकड़ों क्रिकेटरों व अन्य खिलाड़ियों मोइनुल हक स्टेडियम का दरवाजा खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का प्रदर्शन घंटों चला। खिलाड़ियों की मांग है कि मोइनुल हक स्टेडियम में अविलंब खेल की गतिविधियां प्रारंभ की जाए।
बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यही मोइनुल हक स्टेडियम कभी विश्व कप क्रिकेट मैच के आयोजन का गवाह बना था और आज यह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सरकार की लापरवाही और सरकार की खेल के प्रति उदासीन रवैया इस बात का गवाह है कि आज मोइनुल हक स्टेडियम में खिलाड़ियों को खेल से वंचित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि राज्य का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आज पूरी तरह से जंगल में तब्दील है और इस पर सरकार की कोई नजर नहीं जा रही है।
बीपीए अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने ने कहा कि सरकार अविलंब मोइनुल हक स्टेडियम का ताला खोले नहीं तो खिलाड़ियों का आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर सरकार की खेल और खिलाड़ियों के लिए कोई सहानुभूति है तो हमारी इन मांगों को जल्द पूरा करें और मोइनुल हक स्टेडियम का आवंटन आरंभ करें। इस आंदोलन में सीनियर क्रिकेटर रुपक कुमार, साकेत कुमार, कोच जनारवी राय, क्रिकेटर अजीत कुमार, विपिन कुमार, टुनटुन कुमार सहित कई नन्हें खिलाड़ी मौजूद थे।