पटना। प्रिंस कुमार (66 रन, पांच विकेट) के हरफनमौला खेल और यश प्रताप (90 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने हार से वापसी करते हुए विपुल कुमार मेमोरियल जेनेक्स चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जगुआर क्रिकेट एकेडमी बी को 149 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 226 रन बनाये।
जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी बी की टीम बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पायी और 15.5 ओवर में मात्र 77 रन पर ढेर हो गई। प्रिंस को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सिक्किम के पूर्व अंडर-25 प्लेयर विश्वनाथ कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 226 रन, यश प्रताप 90,आयुष सिंह 15,प्रिंस कुमार 66, राजकिशोर 19, अतिरिक्त 21,राहुल कुमार 1/41,सन्नी कुमार 1/52,सूरज कुमार 4/49, तन्मय 2/53,अयान घोष 1/8
जगुआर क्रिकेट एकेडमी बी : 15.5 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट अयान घोष 20,अश्विन राज 31, अतिरिक्त 12, प्रिंस कुमार 5/18, आयुष पटेल 4/7, आयुष प्रकाश सिंह 1/17



