पटना। 25वीं शहीद स्मृति मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब प्रिंस क्रिकेट एकेडमी ने जीता। प्रिंस क्रिकेट एकेडमी ने फाइनल मुकाबले में कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराया।
कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विपिन सौरभ के 54 और कुंदन शर्मा के 28 रनों की मदद से कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 27.3 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा किया। कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से दीपक ने 19 रन बनाये।
प्रिंस क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुशांत ने 29 रन देकर 3, अमित ने 35 रन देकर 2 और प्रकाश ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाये।
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिंस क्रिकेट एकेडमी, छपरा ने 20 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य को प्राप्त कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सुशांत ने 60, हिमांशु ने 38 और प्रकाश बाबू ने 35 रन बनाये।
कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से कुंदन शर्मा ने 47 रन देकर 3 और सूरज ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाये। प्रिंस क्रिकेट एकेडमी के सुशांत मैन ऑफ द मैच बने जबकि क्रैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के परमजीत मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। हिमांशु को बेस्ट बैट्समैन, अनूप को बेस्ट बॉलर, नंदन को बेस्ट फील्डर और विपिन सौरभ को बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार दिया गया।
मैच के स्कोरर सुधांशु और राजीव थे कमेंटेटर करण, माधव और अंकित थे। मंच संचालन माधव और धन्यवाद व्यक्त आशुतोष कुमार ने किया।
सबों को सांसद रामकृपाल यादव, भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद,अतुल कुमार, रामजन्म शर्मा, अरवल जिला क्रिकेट संघ के सचिव योशिता पटवर्धन, प्राचार्य विकास कृष्ण सिंह ने पुरस्कृत किया।
मैच के प्रायोजक अक्षय कॉमर्स क्लासेस बिहटा, होटल अतुल इन, दवा महन, स्वदेशी रेमंड, नॉनगिंग्स, चलंतिका मेडिकल, बिहटा पब्लिक स्कूल, जेनिथ कॉमर्स एकेडमी, बिरला ओपन माइंड प्री स्कूल, ट्रिक कमेस्ट्री, स्टूडेंट पब्लिक स्कूल, ड्रीमलैंड थे।