बनियापुर। सारण के बनियापुर बड़ा लौवा गांव अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी के प्रांगण में आयोजित 37वीं सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 13 से 18 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 दिसंबर को होगा।
रविवार को विद्यालय के खेल मैदान में प्रतियोगिता के लिए कोलकता से मंगाए गए भव्य ट्रॉफी, मोमेंटो, बिहार टीम के खेल पोशाक, तकनीकी, ऑफिसियल एवं वोलेंटियर खेल पोशाक का अनावरण आयोजन समिति के अध्यक्ष सह चेयरमैन बिहार हैंडबॉल संघ विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय ने किया।
VIJAY MERCHANT TROPHY : बिहार के खिलाफ हैदराबाद ने खड़ा किया रनों का पहाड़
मौके पर बिहार हैंडबॉल के महासचिव सह प्रतियोगिता निदेशक ब्रजकिशोर शर्मा, आयोजन सचिव सह सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय के कुमार सिंह, सारण हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, आयोजन समिति से जुड़े विद्यालय के संरक्षक राजकिशोर राय, विधान पार्षद प्रतिनिधि वशिष्ठ कुमार, विद्यालय के प्रबंधक जीतेश तिवारी, मुन्ना जी, हरिराम झा, प्रशिक्षक संजीव कुमार, अभिषेक कुमार सिंह राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, वरुण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
FIFA World Cup 2022 : एमबापे ने केन की चूक और फ्रांस की जीत का खुलकर मनाया जश्न
आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय ने बताया कि बेहतर आयोजन को लेकर आयोजन समिति पूरी तरह तैयार है। सोमवार के शाम से ही विभिन्न राज्य की टीम पहुंचने लगेगी। फ्लड लाइट की रोशनी में रात में भी मैच होगा।