बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में डॉ भोला प्रसाद सिंह व मनी कुमार सिंह कुमार सिंह की स्मृति में खेली जा रही बेगूसराय प्रीमीयर लीग का अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेगूसराय चैलेंजर्स ने नौला को 4 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय चैलेंजर्स की टीम 17 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद दानिश ने 14 रन और संजीव रंजन ने 13 रन बनाए। सुधांशु ने सर्वाधिक चार और वीरेंद्र और अभिराज ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में उतरी किंग्स एलेवन नौला की पूरी टीम 20 ओवर खेलकर 93 रन ही बना सकी। अमन बाला ने 31 रन और शशांक ने 14 रन बनाए। प्रेम रंजन पाठक ने घातक गेंदबाजी करते हुए अंतिम के ओवरों में चार विकेट झटके वही संदीप चौधरी को 3 विनीत और सनोज मेगिल को एक-एक विकेट मिले। शानदार गेंदबाजी के लिए कप्तान प्रेम रंजन पाठक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश के द्वारा दिया गया।
इससे पूर्व दरभंगा स्नातक शिक्षक नेता सुरेश प्रसाद राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्होंने अपने अभिवादन में खेल के महत्व को बताते हुए बताया कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है और इसमें हम सब को भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि अब बेगूसराय के बच्चे भी राष्ट्र फलक पर अपना पहचान बना रहे हैं।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीपीएल के संयुक्त सचिव मोहम्मद शकील, बीसीसीआई लेवल ए के कोच दीपक कुमार, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार मौजूद थे। आज के मैच के मुख्य निर्णायक कंचन कुमार और सुधीर गुप्ता थे जबकि स्कोरर राजा थे और उद्घोषक मोहम्मद जावेद और निराला थे।