पटना। मसौढ़ी के डीएन कॉलेज मैदान पर चल रहे प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल अंडर-14 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल 26 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उसने पीएमसीएच क्रिकेट एकेडमी को पराजित किया।
पीएमसीएच क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल ने पहले खेलते हुए 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये। कनिष्क ने 94 रन रन बनाये। अनीस ने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाये। जवाब में पीएमसीएच क्रिकेट क्लब की टीम 21.5 ओवर में 129 रनों पर ऑल आउट हो गई। सुमित राज ने 52 रन बनाये। रतन ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कनिष्क को मुकेश कुमार (खुशी गारमेंट्स) के द्वारा दिया गया।