आरा। फजल खुर्शीद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कोईलवर प्लस टू विद्यालय के मैदान पर जहानाबाद बनाम आरा के बीच खेला गया। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी जहानाबाद की टीम 19.5 ओवर में 131 रन बना आउट हो गयी। गौतम ने 36, संजीत ने 33 व हिमांशु ने 26 बनाये। अंकित ने 4, विवेक व ह्यदयानंद ने 2-2 विकेट लिया।
131 रन का पीछा करने उतरी आरा की टीम 7 विकेट खोकर 132 रन बना मैच जीत लिया। जिसमें नितेश ने नाबाद 51, प्रकाश ने 27, विवेक ने 18 व ह्यदयानंद ने 14 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच आरा के अंकित को मिला। जिसने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।