पटना। सीमा दयाल अंतर विद्यालय कैरम-2022 बालिका जूनियर वर्ग का खिताब प्रगति परमार्थी, सीनियर वर्ग का खिताब मानसी कुमारी, बालक जूनियर वर्ग का खिताब आर्यन पंकज, सीनियर वर्ग का खिताब फरहान हसन ने जीता।
लड़की के जूनियर वर्ग में सेमीफाइनल में प्रगति परमार्थी, DAV School ने तुलिश्का चंद्रा, Sri Ram Continental School को 25-0, 25-0 एवम कृतिका रंजन, DAV School को वॉकओवर मिला। लड़की के जूनियर वर्ग के फाइनल में प्रगति परमार्थी ने कृतिका रंजन को 25-10, 25-12 से हराया। लड़की के सीनियर वर्ग के सेमीफाइनल में मानसी कुमारी ने वैष्णवी कुमारी को 25-10, 22-12 एवं चांदनी कुमारी ने नैंसी कुमारी को 22-07, 07-15 & 22-10 से हराया।
फाइनल में मानसी कुमारी ने चांदनी प्रवीण को 25-10, 25-17 से हराया। लड़के के जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल में आर्यन पंकज ने अर्थर मुखलाल को 25-10, 25-10 से एवम साहिल कुमार ने हर्षित राज को 25-17, 25-12 से हराया । फाइनल में आर्यन पंकज ने साहिल कुमार को 25-0, 25-3 से हराया । लड़के के सीनियर वर्ग के सेमीफाइनल में फरहान हसन ने मो. हारून को 25-12, 25- 15 एवम यश राज ने ध्रुप कुमार को 25-12, 25- 10 से हराया । फाइनल में फरहान हसन ने यश राज को 25-12, 07-25 & 25-14 से हराया।
इस प्रतियोगिता में विजेता/उपविजेता एवम सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि माननीय पटना हाई कोर्ट के अपर महाधिवक्ता खुर्शीद आलम द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना एवम इससे संबधित विचार साझा किया।
इस मौके पर बिहार राज्य कैरम संघ के सचिव भरत भूषण जी, ज्योति वर्मा, अमित सिन्हा, मुकेश्वर दयाल, अभय कुमार शर्मा (पूर्व राज्य कैरम विजेता), राकेश कुमार, विवेक कुमार & जय प्रकाश (सीनियर राज्य कैरम खिलाड़ी) उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक श्याम करपटनी ने इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की घोषणा की। धन्यवाद ज्ञापन श्री नलिन दयाल, सचिव, सोशल क्लब, कदमकुआं, पटना ने किया ।