आरा। भोजपुर जिला के कोईलवर में वाईसीसी ग्राउंड पर प्रदीप क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में शनिवार से शुरू प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में भगत एकादश ने त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी दानापुर को 59 रन से हरा अपना खिताबी अभियान शुरू किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भोजपुर जिला के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस भगत इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाये। सौरभ ने 20 रन, अतुल ने 70 रन, उत्कर्ष ने 6 रन, प्रत्यूष ने 7 रन, यशस्वी ने 12 रन, पार्थ ने 13 रन, अनीस ने 2 रन, अंकित ने 5, हिमांशु ने 5 रन बनाये। त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी की ओर से बिट्टू ने 27 रन देकर 4, जितेंद्र ने 33 रन देकर 1, प्रवीण ने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
जवाब में त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी, दानापुर की टीम 15 ओवर में 95 रन पर सिमट गई। राजू ने 1, सौरभ ने 4 रन, विवेक ने 37 रन, जितेंद्र ने 12 रन, अवधेश ने 5 रन, रोहित यादव ने 12 रन, बिट्टू ने 15 रन बनाये। आशुतोष ने 11 रन देकर 5, अंकित ने 28 रन देकर1, हिमांशु ने 45 रन देकर 1, अनीस ने 9 रन देकर 3 विकेट चटकाये।