अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में डाक विभाग, पटना के सौजन्य से आगामी 9 नवम्बर से 10 नवम्बर तक बिहार डाक शतरंज अकादमी के द्वारा पटना के आर ब्लॉक स्थित भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र में राज्य स्तरीय पोस्टल रैपिड चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
इस दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कुल ₹25000/- की नकद इनामी राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की जाएगा। रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 15+10 के टाइम फॉर्मेट पर खेली जाएगा।
आयोजकों द्वारा इस प्रतियोगिता में केवल मात्र 100 खिलाड़ियों को ही प्रवेश की अनुमति है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2024 है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी हेतु प्रतियोगिता के निदेशक शशिनंद कुमार से उनके मोबाइल नंबर 8252653545 पर संपर्क कर सकते हैं।