रांची। छोटानागपुर एथलेटिक एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित जेके इंटरनेशनल सीनियर डिवीज़न फुटबॉल लीग का दूसरा मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ। लेकिन इस मैच में खिलाड़ियों ने गोल दागे। उद्घाटन मुकाबला गोल रहित पर खत्म हुआ था। खेलगांव में इरबा और खटंगा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
हालांकि निर्धारित समय तक दोनों ही टीम ने 1-1 गोल दागे। पहले हाफ के 35वें मिनट में सूरज मुंडा ने गोल कर खटंगा को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन दूसरे हाफ के खेल में इरबा के खिलाडियों ने शानदार वापसी करते हुए कई हमले खटंगा के गोल पोस्ट पर किए।

60वें मिनट में इरबा के शैलेश कुमार ने शानदार गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। अंत तक खिलाड़ी बढ़त बनाने को लेकर कई प्रयास किए लेकिन अंत तक सफल नहीं हो सके। मैच शुरू होने से पहले सीएए के महासचिव आसिफ नईम, गंगा, संजय महतो, प्रदीप, मंगल, सरोजनाथ महतो, बबलू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किये।
लीग के सफल आयोजन को लेकर सब कमिटी का गठन
सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने लीग के सफल आयोजन को लेकर सब कमिटी का गठन किया है। इस कमिटी में सरोजनाथ महतो, रौशन मिंज, मुज्तबा अंसारी (बबलू), मंगल मिंज और प्रदीप मिर्धा को रखा गया है।