धनबाद, 29 जून। ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में धनबाद जिला रोलर स्केटिंग संघ द्वारा आयोजित द्वितीय धनबाद जिला ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का सफल आयोजन शनिवार को बरवाअड्डा स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुआ। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में जिले भर के स्केटिंग खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
चैंपियनशिप का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष राजश्री भूषण और सचिव राजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आयु वर्गों में 100 मीटर स्केटिंग रेस का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी
नव्या बर्नवाल, विहान अग्रवाल, शरण्य उपाध्याय, श्याम सुंदर साव, अवानी राज, अभिनव मंडल, प्रत्यूष प्रकाश, अभिनव राज, अयनांश कुमार, शानवी सिंघल, शिविका अग्रवाल, मानविक राज भूषण, आदित्य गांधी, हरगुण कौर, सूफियाना अख्तर, पिरिसा ओझा, रुद्रांश शर्मा और अनिकेत प्रताप सिंह।
रजत पदक विजेता
आराधना कुमारी, राज कुमार, दिव्यांशी, अदभिक राज, पुलकित रजक, अनमोल कुमार साव, उत्तम रजवार, ऋषभ कुमार, जया कुमारी, अदिति कुमारी, यश सहाय, अराईना त्रिवेदी, अमन कुमार, सत्यम कुमार।
कांस्य पदक विजेता
श्रेया राज मंडल, राज कुमार, ओम आरव, प्रियांशु कुमार, अनमोल कुमार साव, मनीष कुमार, यश बनर्जी, जेसिका सहनी, आरव सिंह, कौरव सवारियां, नव्या सेठ, पुरुषोत्तम पांडे।
सम्मान एवं पुरस्कार वितरण
सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को धनबाद जिला खेल अधिकारी उमेश लोहारा और रिंकू कुमारी ने पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का तकनीकी संचालन जिला रोलर स्केटिंग संघ के देखरेख में हुआ। निर्णायकों में शिव कुमार महतो, अभिषेक कुमार, उत्तम सिंह और प्रियंका कुमारी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में धनबाद जिला रोलर स्केटिंग संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।