मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण फुटबॉल लीग के अंतर्गत ए डिवीजन फुटबॉल लीग में इलेवन स्टार, लखौरा ने रॉयल किंग्स इलेवन, अगरवा को 3-1 से पराजित किया।
इस मैच में गोल से ज्यादा कार्ड की बारिश हुई। दो रेड कार्ड समेत पांच पीला कार्ड दिखाया गया।
खेल के 15वें मिनट में रॉयल किंग्स इलेवन की ओर गोल दागा गया। हाफ टाइम तक रॉयल किंग्स इलेवन की टीम आगे थी। हाफ टाइम के बाद खेल के 49वें, 59वें और 65वें मिनट में लखौरा की ओर से मिलन कुमार, रोहित कुमार और विकास सिंह ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को 3-1 से जीत दिला दी।
खेल के 35वें मिनट में खिलाड़ियों के बीच नोंक-झोंक हुई। इसके बाद रेफरी दिनेश गुप्ता ने लखौरा के दुर्गेश कुमार और अगरवा के साहेब आलम को रेड कार्ड दिया।
बात यहीं तक नहीं रूकी। दूसरे हाफ में लखौरा के नीरज कुमार और चंचल कुमार, रोहित कुमार व अगरवा के रेहान लाम को पीला कार्ड दिखाया गया।
लखौरा के नीरज कुमार को संघ के उपाध्यक्ष विशंभर पाठक ने बेस्ट 22 का पुरस्कार दिया।