शिवहर। जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग के एक महत्वपूर्ण मैच में पिपराही क्रिकेट क्लब ने सी पी एन स्पोट्र्स एकेडमी को हराकर क्वार्टर फाइनल स्थान पक्का किया।

मिनी स्टेडियम मैदान : गुरू द्रोण क्रिकेट क्लब, शिवहर बनाम रॉयल टाइगर्स, कुशहर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरु द्रोण की टीम ने 153 रनों का स्कोर खङा किया । जवाब में रॉयल टाइगर्स क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 118 रनों पर ऑल आऊट हो गयी और गुरू द्रोण क्रिकेट क्लब ने यह मैच आसानी से 35 रनों से जीत लिया।



नवाब हाई स्कूल मैदान : पिपराही क्रिकेट क्लब, पिपराही बनाम सी पी एन स्पोट्र्स एकेडमी , नरबारा
3 जनवरी को बारिश से प्रभावित होने के कारण इस मैच को पुन: खेला गया जिसमें टॉस जीत कर पिपराही ने पहले सी पी एन को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। उनका यह निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ और सी पी एन की पूरी टीम 116 रनों पर 24 ओवरों में ऑल आउट हो गयी। सी पी एन की तरफ से मिट्ठू ने 57 रन बनाए। पिपराही की तरफ से इकबाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सी पी एन के 5 बल्लेबाजों को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पिपराही ने मात्र 4 विकेट खोकर आसानी से 117 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और एक बोनस अंक पाकर ग्रुप अ से क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।


कुशहर हाई स्कूल मैदान : न्यू स्टार क्रिकेट क्लब बनाम हनुमान क्रिकेट क्लब
3 जनवरी को हीं बारिश से प्रभावित इस दूसरे मैच को आज पुन: खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हनुमान क्रिकेट क्लब की टीम ने 153 रन बनाए। इसमें 10वें क्रम पर आए बल्लेबाज ने 38 गेंदों में शानदार 49 रनों की पारी खेली। न्यू स्टार की तरफ से शुभम ने 5 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट प्राप्त किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही न्यू स्टार की टीम ने आयुष के 41 और अमन के नाबाद 26 रनों की मदद से 154 रनों का मुश्किल लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और न्यू स्टार ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
जगदीश नंदन सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित इस शिवहर जिला क्रिकेट लीग के आज के मैचों में अंपायर की भूमिका कुमार गौरव, रवीन्द्र कुमार,विक्की झा, प्रिंस, जुबैर एवं रंजन ने निभाई।
मैच के दौरान शिवहर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रभाकर, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, क्लब प्रतिनिधि अनिल झा, अजीत कुमार सिंह एवं विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।