सीवान। सीवान जिला क्रिकेट लीग (Siwan District Cricket League) के 20वें मैच में परफेक्ट क्रिकेट क्लब ने परंजल स्पोर्टस एकेडमी को 79 रनों से पराजित किया।
स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए परफेक्ट क्रिकेट क्लब 30 ओवर में 7 विकेट 165 रन बनाये। परफेक्ट की तरफ से पवित्रा ने 53 रन बनाए। परंजल की तरफ से श्यामबाबू ने 3 विकेट लिये।
जवाब में परंजल की टीम 25 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। परंजल की तरफ से अवनीश ने 32 नाबाद रन बनाये। परफेक्ट क्रिकेट क्लब की तरफ से विकास ने 5 विकेट लिये। सचिव नंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार का मैच कैफ क्रिकेट एकेडमी बनाम ब्लैकमांबा क्रिक्रेट क्लब राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जाएगा और मैरवा में बसंतपुर क्रिकेट क्लब बनाम हुसैनगंज क्रिकेट क्लब मैच खेला जाएगा।