पटना। पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन (Patna District Cricket Association) की स्टेयरिंग की कमेटी की बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने बताया कि चालू सत्र में कोरोना महामारी से आई परेशानियों को देखते हुए एफिलियेशन फीस माफ कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही क्लब रजिस्ट्रेशन की तिथियों की घोषणा की जायेगी। वहीं इस बैठक में चालू सत्र में क्रिकेटिंग कार्य को संपन्न करने के लिए सदस्यों के बीच उनके कार्य का प्रभार सौंपा गया।
सुनील रोहित, शक्ति कुमार, धन्नंजय कुमार को सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी संभालेंगे। तो आशीष कुमार व शैलेश कुमार को वित्त से संबंधित विभाग सौंपी गई है। तो रहबर अब्दीन व सुनील रोहित को विधिक मामला देखने की जिम्मेदारी भी सर्वसम्मति से दी गई।
बैठक में भंग पीडीसीए के पूर्व सचिव एवं कोषाध्यक्ष से पीडीसीए संबंधित सभी दस्तावेज तथा प्रोसेसिंग बुक, आय—व्यय का ब्योरा, चेक बुक, पासबुक, कोर्ट केस से संबंधित फाईल, खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं अन्य दस्तावेज पीडीसीए के नये ऑफिस वेलकम पैलेस होटल, आरके भट्टाचार्या रोड में प्राप्त करने के लिए सुनील रोहित, शक्ति कुमार एवं धन्नजय कुमार को अधिकृत किया गया है।
- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता : सारण और पटना बना चैंपियन
- 9वीं तारा देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में खगड़िया बना चैंपियन
- पूर्णिया में अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
- रांची में 24 नवंबर को होगा अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
- झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न