पटना, 18 मई। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग में आकाश राज (116 रन, 80 गेंद,10 चौका व 3 छक्का) के शानदार शतक और केशव कुमार (62 रन, 70 गेंद, 5 चौका) के अर्धशतक की बदौलत अधिकारी इलेवन ने बीएचपीसीएल को 89 रन से पराजित किया। सुपर लीग के पूल बी का एक और मुकाबला वाईएमसीसी और बीएचपीसीएल के बीच खेला जाना बाकी है।

आकाश व केशव के बीच 173 रन की साझेदारी
राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस बीएचपीसीएल ने जीता और अधिकारी इलेवन को बैटिंग का न्योता दिया। खराब शुरुआत के बाद अधिकारी इलेवन थोड़ी देर के लिए संभला फिर लड़खड़ा गया। लड़खड़ाती पारी को कप्तान आकाश राज और केशव कुमार ने मिल कर संभाला। दोनों के बीच 173 की बड़ी व महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। 73 गेंदों में आकाश राज ने चौका लगा कर अपना शतक पूरा किया और इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत अधिकारी इलेवन ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 267 रन बनाये।

अधिकारी इलेवन की ओर से रजनीकांत ने 17, विनीत सिंह ने 35, आकाश राज ने 116, केशव कुमार ने 62, रौशन ने 20 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 13 रन बने।
बीएचपीसीएल की ओर से हसनैन, अंकेश, मुकेश कुमार शर्मा, सतीश राय ने 1-1 विकेट चटकाये। सिद्धांत विजय ने 3 विकेट चटकाये।
बीएचपीसीएल की टीम 178 रन पर ऑल आउट
जवाब में बीएचपीसीएल की टीम 36.4 ओवर में 178 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिलाष कुमार ने 55 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 46, सौरभ तिवारी ने 49 गेंद में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 44 रन बनाये। संतोष कुमार ने 12, परमेश्वर यादव ने 18 रन बनाये। सतीश राय ने नाबाद 11 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 17 रन बने।
रौशन और उत्कर्ष ने 2-2, सचिन यादव और ध्रुव कुमार ने 1-1 और प्रभाकर कुमार ने 4 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आकाश राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
अधिकारी इलेवन : 40 ओवर में सात विकेट पर 267 रन, रजनीकांत 17, विनीत सिंह 35, आकाश राज 116, केशव कुमार 62, रौशन 20, हसनैन 1/36, अंकेश 1/47, मुकेश कुमार शर्मा 1/23, सतीश राय 1/26, सिद्धांत विजय 3/47
बीएचपीसीएल : 36.4 ओवर में 178 रन पर ऑल आउट अभिलाष कुमार 46, सौरभ तिवारी 44, संतोष कुमार 12, परमेश्वर यादव 18, सतीश राय नाबाद 11, अतिरिक्त 17, रौशन 2/24, सचिन यादव 1/26, प्रभाकर 4/27, उत्कर्ष 2/34, ध्रुव 1/2