पटना, 21 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार ने पटना में तथाकथित पटना जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों द्वारा किये गए धरना कार्यक्रम को बकवास बताते हुए कहा कि इन लोगों को खेल के कोई मतलब है। ये केवल खिलाड़ियों को दिगभ्रमित कर उनके कैरियर को बर्बाद करना जानते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पटना जिला क्रिकेट संघ की कमेटी है पूरी तरह संवैधानिक तरीके से निर्वाचित है और इस कमेटी को राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व वाली बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। इसी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा मान्यता है।
इसे भी पढ़ें : Bihar Cricket Association के खिलाफ पटना में हुआ धरना कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि जो लोग आज हल्ला कर रहे हैं वे बीसीए लोकपाल द्वारा निर्णय कहां सो गए थे। लोकपाल का निर्णय हमारे पक्ष में आया था। इन्हें जब यह गलत लगा था तब इस निर्णय के खिलाफ उचित फोरम में जाना चाहिए था पर इन्हें तो क्रिकेट से कोई मतलब रहे तब ना।
इसे भी पढ़ें : PATNA DISTRICT SENIOR DIVISION LEAGUE : बाटा सीसी की जीत में चमके आयुष आनंद व शिवम
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की कमेटी और इसके पहले की तदर्थ समिति ने जो काम पटना क्रिकेट के विकास के लिए किया है वह काबिलेतारीफ रहा है। हमने हेमन ट्रॉफी का खिताब बरसों बाद जीता। पहली बार आयोजित मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में पटना की टीम उपविजेता रही। पटना के खिलाड़ियों का बिहार टीम में प्रतिनिधित्व बेहतर रहा है और उन्होंने अच्छा परफॉरमेंस किया है।
इसे भी पढ़ें : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में सुपौल का विजय अभियान शुरू
उन्होंने कहा कि पटना जिला का घरेलू क्रिकेट हर वर्ष बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है। सीनियर से लेकर जूनियर क्रिकेट लीग का सफल आयोजन हो रहा है। लीग मैच टर्फ विकेट पर खेले जा रहे हैं। महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत कर पटना जिला क्रिकेट संघ ने अपनी अलग पहचान बिहार क्रिकेट जगत में बनाई है।
इसे भी पढ़ें : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में सुपौल का विजय अभियान शुरू
उन्होंने धरना देने वाले पदाधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि पटना का क्रिकेट विकास की ओर अग्रसर है इसीलिए कोई बाधा डालने का प्रयास न करें और संवैधानिक तरीके से निर्वाचित कमेटी को क्रिकेट कराने दें।
इसे भी पढ़ें : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : भोजपुर के अर्जुन व अमर का पचासा, सन्नी का ‘पंजा’
गौरतलब है कि वर्तमान समय में बिहार क्रिकेट संघ द्वारा डॉ विकास कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली पटना जिला क्रिकेट संघ को मान्यता दे रखी है। इस संघ के सचिव राजेश कुमार हैं। संघ के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन, संयुक्त सचिव डॉ इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी और कोषाध्यक्ष अक्षय कुमार हैं। वर्तमान समय में इससे निबंधित प्लेयर व टीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के घरेलू क्रिकेट और उसकी टीम का हिस्सा बनते हैं।

