0
पटना। गुवाहाटी में चल रही 22वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में बिहार के शांतनु ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 100 मीटर फ्री स्टाइल एस5 केटेगरी में शांतनु में यह पदक जीता है। इस टीम के कोच रंजीत राज है। शांतनु के पदक जीतने पर बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, खेल विभाग व प्राधिकरण के पदाधिकारियों समेत संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।