पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के वार्षिक खेल कार्यक्रम के आलोक में आज से दो दिवसीय पटना जिला विद्यालीय खेलकूद शुरू हो गया। बालिका अंडर-17 वॉलीबॉल में बापू स्मारक गल्र्स हाई स्कूल व कार्मेल हाईस्कूल फाइनल में पहुँच गई है।
जिला प्रशासन एवं जिला खेल पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस खेलकूद में पटना जिले के विभिन्न स्कूलों के ढाई हजार बालक-बालिका अंडर 14,17 और 19 आयु वर्ग में हिस्सा ले रही है। सभी प्रतिभागी स्कूलों के बच्चोें ने श्री गुरूगोबिन्द सिंह हाई स्कूल की बैंड पार्टी की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए मंचासीन अतिथियों को सलामी दी। अनेकता में एकता के बुलंद सिद्घांत को सभी प्रतिभागी ने उद्घाटन समारोह में चरितार्थ किया।
उद्घाटन मौके पर बापू स्मारक गल्र्स हाई स्कूल की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार चाँद लगा दिया। इस खेलकूद का उद्घाटन स्थानीय विद्यायक अरूण कुमार सिन्हा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर बिहार फुटबॉल संघ के सचिव, सैयद इम्तियाज हुसैन, बिहार हैण्डबॉल संघ के सचिव, ब्रज किशोर शर्मा, बिहार बास्केटबॉल संघ के सचिव, सुशील कुमार, बिहार तैराकी संघ के सचिव, रामबिलास पांडेय, बिहार वेटरन एथलेटिक संघ के सचिव, राम रतन सिंह मंचासीन थे। सभी का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी, पटना संजय कुमार ने किया । समारोह का सफल संचालन एथलेटिक कोंच अभिषेक कुमार ने किया। जिला ख्ोल पदाधिकारी, संजय कुमार के अनुसार आज के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे।
वुशु- बालक वर्ग
40 से 45 किलोग्राम- स्वर्ण -दिलीप कुमार, रजत- मनोज कुमार
48 से 52 किलोग्राम -स्वर्ण – आयूष सिंह, रजत-दीपक कुमार
52 से 56 किलोग्राम -स्वर्ण – संतोष कुमार, रजत- सूरज कुमार
वॉलीबॉल- बालिका वर्ग- अंडर 17 सेमीफाइनल
बापू स्मारक गल्र्स हाईस्कूल ने शेम्फोर्ड को 15=4,15=2 से,
कार्मेल हाईस्कूल ने इशान इंटरनेशनल को 15=10,15=09 से हराया।
वॉलीबॉल- बालक वर्ग- अंडर 19 लीग
जी0एल0 दत्ता डी0ए0वी0 ने लीड्स एशियन हाईस्कूल को 15=12,15=11 से,
डी0पी0एस0 ने लीड्स एशियन हाईस्कूल को 15=10,15=13 से हराया।
बास्केटबॉल- बालिका वर्ग- अंडर 17
कार्मेल ने इशान इन्टरनेशनल को 8-5 से,
विशव स्कॉट गल्र्स स्कूल ने ओपेन माईंड बिरला को 10-01 से,
डी0ए0वी0 बोर्ड कॉलोनी ओपन माईंड बिरला को 21-15 से, विशेष स्कॉट गल्र्स ने डी0ए0वी0 बोर्ड कॉलोनी को 9-0 से हराया