मधेपुरा। कला, संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में संत अवध कीर्ति क्रीड़ा मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का झंडोत्तोलन कर मशाल जलाकर उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेस मंडल, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सच्चिदानंद झा, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के जिला सचिव अब्दुल फजल, उपसचिव शिव शंकर मिश्रा, साहित्यकार डॉक्टर भूपेंद्र नारायण मधेपुरा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
इस मौके अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल ने कहा खेल से अनुशासन की सीख मिलती है। खिलाड़ी को खेल अनुशासित होकर खेलनी चाहिए। भाईचारा भी देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि मधेपुरा बेहतर आयोजन के लिए हमेशा तैयार रहता है। जिला प्रशासन कीर्ति नारायण मंडल के नाम से स्टेडियम के लिए प्रयास करेंगे।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेस मंडल मंडल ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी आवश्यक है। क्रीड़ा सचिव अब्दुल फजल ने कहा कि जिला प्रशासन मधेपुरा ने हमेशा अच्छे आयोजन कराये हैं। खेल प्रशिक्षक संत कुमार, कबड्डी सचिव अरुण कुमार अग्रणी भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतियोगिता प्रभारी संत कुमार ने किया जबकि संचालन मधेपरा जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने किया।
मौके पर साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष देवराज अस, होली क्रॉस मधेपुरा के निदेशक डॉ वंदना घोष, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के निदेशक मानव कुमार सिंह, इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड सीनियर के निदेशक रूपेश कुमार, क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजू शर्मा, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, खो-खो संघ के सचिव बालकृष्ण कुमार, बॉलीवुड संघ के सचिव अनिल राज, फुटबॉल रग्बी के सचिव दिलीप कुमार मौजूद थे।
निर्णायक की भूमिका में शारीरिक शिक्षा शिक्षक कंचन कुमार कुंज, अमरेंद्र कुमार, कैलाश कुमार कैसल,दुर्गा नंद प्रसाद, मनोज कुमार मुकुल, विमल कुमार भारती, मनोज कुमार, आलोक कुमार, सविता कुमारी, काजल कुमारी, मीरा कुमारी ,अनमोल कुमार, बालमुकुंद प्रसाद,दिलीप कुमार, मनीष कुमार, रितेश रंजन, प्रेम कुमार उपाधीक्षक सारी शिक्षा कार्यालय लिपिक शीलू कुमारी कार्य कर रहे थे।
परिणाम : एथलेटिक अंडर 14 बालक वर्ग 600 मीटर अवनीश कुमार दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा प्रथम ,रितेश कुमार आदर्श संकुल मध्य विद्यालय मिठाई द्वितीय, प्रशांत कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर तृतीय, 600 मीटर बालिका वर्ग में निशा कुमारी, सोना अनूप उच्च विद्यालय भान टकठी प्रथम ,रेखा कुमारी भान टेकठी दुतीय, 100 मीटर अंडर-19 बालक वर्ग में सोनू गुप्ता सोना अनूप उच्च विद्यालय प्रथम, सौरव कुमार सोना अनूप द्वितीय, नीरज कुमार जल्लाल उत्क्रमित विद्यालय सफरदह तृतीय अंडर-19 100 मीटर बालिका अपराजिता होली क्रॉस मधेपुरा प्रथम, स्वाति कुमारी सोना अनूप द्वितीय, रोनक कुमारी सोना अनूप तृतीय, 1500 मीटर बालक अंडर-17 पूरण कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय डूमरेल पुरैनी प्रथम, लॉरेंस होंडा बीएल हाई स्कूल मुरलीगंज द्वितीय ,अभिषेक कुमार रासबिहारी विद्यालय मधेपुरा तृतीय, 1500 मीटर अंडर-17 बालिका जुली कुमारी भान टेकठी की प्रथम, ममता कुमारी प्रोजेक्ट गल्र्स उच्च विद्यालय सिंघेश्वर द्वितीय, गुड़िया कुमारी तृतीय 1500 मीटर अंडर-19 बालक सोनू कुमार गुप्ता सोना अनूप प्रथम, नीतीश कुमार संत अवध पत्र द्वितीय, दीपक कुमार सोना अनूप भान टेकठी तृतीय ,अंडर 17 बालक 100 मीटर आनंद कुमार दुर्गा सर्वोदय सुखासन सिंघेश्वर प्रथम, अमित कुमार होली क्रॉस द्वितीय, नीतीश कुमार एपीसी उच्च विद्यालय मुरलीगंज तृतीय।