पटना। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बिहार क्रिकेट के मामले को लेकर बिहार क्रिकेट के कर्ताधर्ताओं को 21 अगस्त (बुधवार) को मुंबई के बीसीसीआई ऑफिस में बुलाया है और सबों से वे अलग-अलग मुलाकात करेंगे।
बुधवार को 2 से 3 बजे तक बिहार क्रिकेट संघ (गोपाल बोहरा और रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले) के प्रतिनिधियों से बात करेंगे। 3 से 4 बजे तक बिहार क्रिकेट संघ (जगन्नाथ सिंह और रणधीर कुमार ने नेतृत्व वाले गुट) से बातचीत करेंगे। 4 से 5 बजे तक वे सुबीर मिश्रा से बात करेंगे और 5 से 6 बजे तक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा से बात करेंगे।
हाल के दिनों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के ईमेल से बिहार क्रिकेट की राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। इस ईमेल में प्रशासकों की समिति ने बीसीए के दोनों गुटों से कहा था कि सक्षम न्यायालय से आदेश लेकर आयें तभी बीसीसीआई आपको मानेगी। साथ ही संविधान का रजिस्ट्रेशन भी जमा करने को कहा था। सुबीर मिश्रा ने भी बिहार क्रिकेट के वर्तमान प्रशासकों के खिलाफ बीसीसीआई में शिकायत करा रखेगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा भी हमेशा बिहार क्रिकेट के वर्तमान स्थिति के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं और कई पत्र इस संबंध प्रशासकों की समिति को भेज रखी है।